नेपाल राप्ती आंचल सेवाए 2017 जून बी के भगवान् भाई माउंट आबू

प्युठान (बाग्दुला) नेपाल—–में श्री जनता माध्यमिक विद्यालय में नैतिक मूल्यो का जीवन में महत्व पर सेमीनार
आयोजक –स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र प्युठान नेपाल
मुख्य वक्ता —ब्रह्मकुमार भगवान् भाई माउंट आबू
विषय– नैतिक मूल्यो का जीवन में महत्व प्रिंसिपल —श्री देवराज गोतम
बी के मेघराज केसी ब्रह्माकुमारी प्युठान नेपाल
भगवान् भाई ने कहा की सामाजिक, पारिवारिक, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सर्व समस्याओं का मूल कारण है। विद्यार्थियों का मूल्यांकन आचरण, अनुसरण, लेखन, व्यवहारिक ज्ञान व अन्य बातों के लिए प्रेरणा देने की आवश्यकता है। ज्ञान की व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि जो शिक्षा विद्यार्थियों को अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर, बन्धनों से मुक्ति की ओर ले जाए वही शिक्षा है। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त समाज के लिए संस्कारित शिक्षा जरूरी है।
है।