नेपाल में गौर में परमात्म शक्ति द्वारा विश्व का परिवर्तन पर प्रोग्राम
इस अवसर पर बी के भगवान् भाई ने कहा की वर्तमान में दुनया में ज्ञान देनेवाली सस्थाये बहुत है लेकिन समाज की स्थिति सभी देख रहे है क्या है वास्तव में इस भोतिक ज्ञान से मानव का परिवर्तन नही होता है मानव के परिवर्तन के लिए परमात्म ज्ञान की आवश्यकता है | विश्व परिवर्तन के लिए परमात्मा हमे यही ज्ञान देते है की तुम एक आत्मा हो आपस में भाई भाई हो आप सभी का घर चाँद सूरज तारागण से भी पर परमधाम शांतिधाम है आप सभी का पिता एक परमात्मा है अब समय चक्र के अनुसार आप सभी को देह सहित देह के सर्व सम्बधो को पदार्थ को छोड़ वापिस आपने घर जाना है | जैसा कर्म आप करते हो वैसा आपको फल मिलता हैं |तुम्हारे जीवन की हर घटनायो में कुछ न कुछ कल्याण समय हुआ होता है इस प्रकार के ज्ञान से आपसी भाईचारा आएगा हम तनाव टेंशन से छुट जायेगे विषय वासनाओ से छुट जायेगे इससे स्वयं का और विश्व का भी परिवर्तन हो जायेगा
बी कमलेश बहन ने भी अपना संबोधन दिया अंत में सभी को ईश्वरीय सोगात भी दी